मध्य प्रदेश की प्रमुख नदी घाटी परियोजना(madhya pradesh ki nadi ghati pariyojana) IN HINDI & ENGLISH:-

मध्य प्रदेश की प्रमुख नदी घाटी परियोजना IN HINDI & ENGLISH:-





1. सरदार सरोवर परियोजना

शिलान्यास - 1961 को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा ।

लोकार्पण - 17 सितम्बर 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ।

• स्थान - नर्मदा नदी पर गुजरात के बड़ौदा जिले के केवड़िया गांव के पास ।

नदी- नर्मदा नदी

लाभांवित राज्य - मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र ।

विद्युत उत्पादन - 1450 मेगावॉट

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

• इस परियोजना से उत्पादित होने वाली कुल बिजली का 57% म. प्र. को प्राप्त होगा ।

•सरदार सरोवर बाँध विश्व का दूसरा सबसे बड़ा गुरुत्वीय बाँध है ।

•इसके निकट सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) बनाई गई (182 मीटर) ।

•इस परियोजना के अंतर्गत जल विवाद के समाधान हेतु खोसला समिति बनाई गई थी ।

1. Sardar Sarovar Project

Foundation stone - 1961 by Pandit Jawaharlal Nehru.

Inauguration - on 17 September 2017 by Prime Minister Narendra Modi.

• Location - Near Kevadia village of Baroda district of Gujarat on the Narmada river.

River- Narmada River

Beneficiary States - Madhya Pradesh, Gujarat, Rajasthan, Maharashtra.

Power Generation - 1450 MW

other important facts

• 57% of the total electricity generated from this project

• Sardar Sarovar Dam is the second largest gravity dam in the world.

-----------------------------------------------------------------------------------

2.इंदिरा सागर परियोजना

• शिलान्यास 24 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा ।

●नदी- नर्मदा

• स्थान- पुनासा (खण्डवा)

लाभांवित जिले - खण्डवा, खरगौन ।

●विद्युत उत्पादन - 1000 मेगावाट ।

सिंचाई क्षमता - 27 लाख हेक्टेयर

विशेष : -

●मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा बांध |

●इस परियोजना के कारण उत्पन्न हुए बेक वॉटर पर हनुवंतिया टापू का विकास जलीय पर्यटन स्थल के रूप में किया गया है ।

2. Indira Sagar Project

• The foundation stone was laid on 24 October 1984 by the then Prime Minister Mrs. Indira Gandhi.

● River- Narmada

• Location- Punasa (Khandwa)

Beneficiary districts - Khandwa, Khargone.

● Power generation - 1000 MW.

Irrigation potential - 27 lakh hectares

Specific : -

●The biggest dam of Madhya Pradesh.

● Hanuwantiya island has been developed as an aquatic tourism destination on the back water generated due to this project.

-----------------------------------------------------------------------------------

3.चंबल घाटी परियोजना

नदी- चम्बल

लाभांवित राज्य - मध्यप्रदेश एवं राजस्थान

मध्यप्रदेश के लाभांवित जिले - श्योपुर, भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, मंदसौर

विशेष-

• यह प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है।

• इस परियोजना के अंतर्गत निम्न 3 बाँधों का निर्माण किया गया है -

1. गांधी सागर बांध- मंदसौर (115 मेगावॉट)

2. राणा प्रताप सागर बांध - चित्तौड़गढ़ (172 मेगावॉट)

3. जवाहर सागर बांध - कोटा (99 मेगावॉट)


3. Chambal Valley Project

River- Chambal

Beneficiary State - Madhya Pradesh and Rajasthan

Beneficiary districts of Madhya Pradesh - Sheopur, Bhind, Morena, Gwalior, Mandsaur

Specific-

• This is the second largest river valley project in the state.

• The following 3 dams have been constructed under this project -

1. Gandhi Sagar Dam - Mandsaur (115 MW)

2. Rana Pratap Sagar Dam - Chittorgarh (172 MW)

3. Jawahar Sagar Dam - Kota (99 MW)

-----------------------------------------------------------------------------------

4.माताटीला बांध परियोजना

• नया नाम - रानी लक्ष्मीबाई परियोजना

नदी - बेतवा

लाभांवित राज्य - मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश

सिंचाई क्षमता – मध्यप्रदेश मे 1.16 लाख तथा उत्तरप्रदेश में 1.09 लाख हेक्टेयर क्षेत्र ।

विद्युत उत्पादन - 10.2 मेगावॉट की तीन ईकाईयों द्वारा ।

विशेष-

• बेतवा नदी पर ही ललितपुर जिले में राजघाट बांध स्थित है।

• इस परियोजना से मध्यप्रदेश के 6 तथा उत्तरप्रदेश के 4 जिले लाभन्वित होते है ।

4. Matatila Dam Project

• New name - Rani Laxmibai Project

River - Betwa

Beneficiary States - Madhya Pradesh and Uttar Pradesh

Irrigation potential – 1.16 lakh hectare area in Madhya Pradesh and 1.09 lakh hectare area in Uttar Pradesh.

Power generation - by three units of 10.2 MW each.

Specific-

• The Rajghat dam is situated on the Betwa river in Lalitpur district.

• This project benefits 6 districts of Madhya Pradesh and 4 districts of Uttar Pradesh.

-----------------------------------------------------------------------------------

5.बरगी परियोजना

• नया नाम - अवन्ती बाई परियोजना • स्थान - तिघौरा ग्राम (जबलपुर) • नदी - बरगी • लाभांवित जिले- जबलपुर, मण्डला, सिवनी • सिंचाई क्षमता- 2.50 लाख हेक्टेयर • विद्युत उत्पादन – 90 मेगावॉट

5. Bargi Project
• New name - Avanti Bai Project
• Location - Tighora Village (Jabalpur)
• River - Bargi
• Beneficiary Districts- Jabalpur, Mandla, Seoni
• Irrigation potential - 2.50 lakh hectares
• Power Generation – 90 MW
-----------------------------------------------------------------------------------

6.बाणसागर परियोजना

• नदी-सोन नदी • लाभांवित राज्य – मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार । • मध्यप्रदेश के लाभांवित जिले - रीवा, शहडोल, सीधी, । बाँध - देवलोद (शहडोल) सिंचाई क्षमता - 1.53 लाख हेक्टेयर । • विद्युत उत्पादन - 425 मेगावॉट


6. Bansagar Project
• River-Sone River
• Beneficiary States – Madhya Pradesh, Uttar Pradesh and Bihar.
• Beneficiary districts of Madhya Pradesh - Rewa, Shahdol, Sidhi.
• Dam - Devlod (Shahdol)
• Irrigation potential - 1.53 lakh hectare.
• Power Generation - 425 MW
-----------------------------------------------------------------------------------

7.ओंकारेश्वर परियोजना • स्थान - मांधाता गांव, ओंकारेश्वर (खण्डवा ) • नदी - नर्मदा • लाभांवित जिले - खण्डवा, खरगौन, धार सिंचाई क्षमता - 1.43 लाख हेक्टेयर विद्युत क्षमता - 520 मेगावाट

7.Omkareshwar Project • Location - Mandhata Village, Omkareshwar (Khandwa) • River - Narmada • Beneficiary Districts - Khandwa, Khargone, Dhar Irrigation potential - 1.43 lakh hectare Electric Capacity - 520 MW

-----------------------------------------------------------------------------------

8.हलाली परियोजना • नया नाम - सम्राट अशोक सागर परियोजना नदी- हलाली • लाभांवित जिले - विदिशा, रायसेन, । •सिंचाई क्षमता - 37 हजार हेक्टेयर ।

8. Halali Project

• New Name - Samrat Ashok Sagar Project

• River- Halali

• Beneficiary districts - Vidisha, Raisen.

• Irrigation potential - 37 thousand hectares.


------------------------------ THE END --------------------------------------


Post a Comment

0 Comments