मध्यप्रदेश की मिट्टियाँ/SOILS OF MADHYAPRADESH IN HINDI & ENGLISH

 

मध्यप्रदेश की मिट्टियाँ

1.काली मिट्टी/Black soil
2.जलोढ़ मिट्टी/Alluvial soil
3.लाल-पीली मिट्टी/ Red-yellow soil
4.लैटेराइट मिट्टी/Laterite soil
5.मिश्रित मिट्टी/Mixed soil




1.काली मिट्टी

निर्माण- बेसाल्ट नामक आग्नेय चट्टानों से । क्षेत्रफल - मध्यप्रदेश के कुल क्षेत्रफल के 47.6% भाग में विस्तृत । क्षेत्र- मालवा का पठार, सतपुड़ा श्रेणी, नर्मदा घाटी । • अन्य नाम- रेगुर, करेल, चेरनोजम, काली कपासी मृदा, स्वयं जुती मृदा । प्रकृति- क्षारीय (pH मान 7.5-8.6)। • फसल- कपास, सोयाबीन, गेहूँ, चना, जौ, सरसो, ज्वार । अधिकता- चूना, मैग्नीशियम, पोटाश, एल्यूमीनियम, लोहा । • कमी- नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं जैव पदार्थ
वर्गीकरण - 1.गहरी काली क्षेत्र- नर्मदा घाटी तथा सतपुड़ा श्रेणी क्षेत्रफल - 3.5% फसल - गेहूँ, तिलहन, चना, ज्वार 2.साधारण काली क्षेत्र - उत्तरी मालवा तथा निमाड़ क्षेत्रफल - 37% फसल - सोयाबीन, कपास 3.छिछली काली क्षेत्र - मुख्यतः सतपुड़ा श्रेणी क्षेत्रफल - 7.2% फसल - गेहूं व चावल अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
लोहे तथा चूने की अधिकता के कारण इस मिट्टी का रंग काला होता है । यह मध्यप्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर पाई जाने वाली मृदा है ।
1.Black soil
Construction - from igneous rocks called basalt. Area - Expanded in 47.6% of the total area of ​​Madhya Pradesh. Area- Malwa Plateau, Satpura Range, Narmada Valley. • Other names- Regur, Karel, Chernozem, Black cotton soil, Self tilled soil. • Nature- Alkaline (pH value 7.5-8.6). • Crops- Cotton, Soybean, Wheat, Gram, Barley, Mustard, Jowar. • Excess - lime, magnesium, potash, aluminium, iron. • Deficiency - Nitrogen, Phosphorus and organic matter
Classification - 1.Deep black Region- Narmada Valley and Satpura Range Area - 3.5% Crops - wheat, oilseeds, gram, jowar 2.Simple black Area - North Malwa and Nimar area - 37% Crops - Soybean, Cotton 3.Shallow black Area - Mainly Satpura Range Area - 7.2% Crop - wheat and rice Other important facts Due to the excess of iron and lime, the color of this soil is black. This is the soil found on the maximum area of ​​Madhya Pradesh.


2.जलोढ़ मिट्टी निर्माण - बुन्देलखण्ड नीस के ऋतुक्षरण तथा चम्बल नदी द्वारा निक्षेपित पदार्थों द्वारा । क्षेत्रफल - मध्यप्रदेश के कुल क्षेत्रफल के 7.57% भाग पर विस्तृत क्षेत्र- भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर • अन्य नाम- कॉप मृदा, कछारी मिट्टी, दोमट मिट्टी प्रकृति- उदासीन (pH मान-7) • फसल - गेहूँ, चना, सरसो, गन्ना आदि । • अन्य महत्वपूर्ण तथ्य- यह मध्यप्रदेश की सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी है ।
2. Alluvial soil Formation - by the weathering of Bundelkhand Nees and the materials deposited by the Chambal river. Area - spread over 7.57% of the total area of ​​Madhya Pradesh Area- Bhind, Morena, Shivpuri, Gwalior • Other names - Coop soil, alluvial soil, loamy soil • Nature- neutral (pH value-7) • Crops - wheat, gram, mustard, sugarcane etc. • Other important facts - This is the most fertile soil of Madhya Pradesh.


3.लाल-पीली मिट्टी निर्माण- आर्कियन, धारवाड़ तथा प्रमुखतः गोण्डवाना क्रम की चट्टानों के क्षरण से । •क्षेत्रफल - मध्यप्रदेश के कुल क्षेत्रफल के 3% भाग पर विस्तृत । •क्षेत्र - बुन्देलखण्ड के कुछ क्षेत्र तथा बघेलखण्ड में विशेषकर मण्डला, बालाघाट, सीधी, शहडोल । प्रकृति- अम्लीय से क्षारीय (pH 5.5 से 8.5) • फसल- धान की कृषि के लिए सर्वाधिक उपयुक्त ।
अन्य महत्वपूर्ण तथ्य • यह मध्यप्रदेश में दूसरी सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली मृदा है । • इस मृदा में लाल रंग फेरिक ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण तथा पीला रंग फेरिक ऑक्साइड की जल से क्रिया के कारण होता है। • इस मिट्टी की उर्वरता काफी कम होती है।
3. Red-yellow soil
Formation - by the erosion of rocks of Archean, Dharwad and mainly Gondwana order. • Area - spread over 3% of the total area of ​​Madhya Pradesh. Area - Some areas of Bundelkhand and Baghelkhand especially Mandla, Balaghat, Sidhi, Shahdol. • Nature - acidic to alkaline (pH 5.5 to 8.5) • Crop- Most suitable for paddy cultivation. other important facts • It is the second largest soil found in Madhya Pradesh. • The presence of red colored ferric oxide in this soil


4.लैटेराइट मिट्टी निर्माण - मानसूनी जलवायु की आर्द्रता एवं शुष्कता में क्रमिक परिवर्तन के परिणामस्वरूप विशिष्ट परिस्थितियों में निर्मित। क्षेत्रफल - लगभग 4% क्षेत्र - छिंदवाड़ा और बालाघाट जिलों के लगभग 70% भाग पर । • अन्य नाम - लाल - बलुई मृदा, भाटा ( स्थानीय स्तर पर ) • फसल - बागानी फसलें, चावल अधिकता - नमी, लौह और एल्युमीनियम
कमी - कार्बनिक तत्व, ह्यूमस, नाइट्रोजन विशेष - मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भैंसदेही पठार के अंतर्गत लैटेराइट मृदा क्षेत्र पर कॉफी (कहवा) की खेती की जाती है ।
4. Laterite soil Formation - formed under specific conditions as a result of gradual change in humidity and dryness of monsoon climate. Area - about 4% Area - About 70% of Chhindwara and Balaghat districts. • Other names - Red-sandy soil, Bhata (at local level) • Crops - Plantation crops, Rice • Excess - moisture, iron and aluminum • Deficiency - organic matter, humus, nitrogen • Special - Coffee (Kahwa) on laterite soil area under Bhainsdehi plateau in Betul district of Madhya Pradesh. is cultivated.

5.मिश्रित मिट्टी मध्यप्रदेश के बघेलखण्ड व बुंदेलखण्ड क्षेत्र में लाल-पीली एवं काली मिट्टी के मिश्रित रूप का विस्तार पाया जाता है । निर्माण - नींस, ग्रेनाइट चट्टानों के विखण्डन, अपरदन से क्षेत्र - मण्डला, डिण्डौरी, बालाघाट, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, गुना • फसल - इस मिट्टी में मुख्यत: मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा) उगाए जाते है । • अन्य नाम - डोरसा मिट्टी, लाल रेतीली मृदा । विशेष - इस मिट्टी में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस तथा कार्बनिक पदार्थों की अल्पता होती है ।
5. Mixed soil In the Baghelkhand and Bundelkhand region of Madhya Pradesh, expansion of mixed form of red-yellow and black soil is found. Formation - by erosion, fragmentation of granite rocks Area - Mandla, Dindori, Balaghat, Rewa, Satna, Panna, Chhatarpur, Tikamgarh, Shivpuri, Guna • Crops - Mainly coarse grains (Jowar, Bajra) are grown in this soil. • Other names - Dorsa soil, Red sandy soil. Special - There is deficiency of nitrogen, phosphorous and organic matter in this soil.


Post a Comment

0 Comments